तांत्रिक भैरवनाथ जी युवराज दक्ष की आत्मा को कुछ इशारा करते हैं, उनका इशारा समझ कर युवराज दक्ष की आत्मा तालाब के अन्दर से ही अंगारा भूत से बात करने की कोशिश करती है, युवराज दक्ष ने भूत अंगारा से कहा “तुमने क्या हाल बना लिया है अंगारा , तुम तो ऐसे नहीं थे, आज इतने सालों बाद मुझे लगा की जब में तुम्हें देखूंगा तो तुम आज भी पहले जैसे सुंदर और कामुक दिखाई दोगे जैसे पहले थे, जिससे मैंने प्यार किया था पर तुम तो पूरी तरह बदल चुके हो, अब तुम पहले वाले अंगारा नहीं बचे हो”।“तुम