Reborn Agent Queen ka - 5

  • 282
  • 84

देवेश और मेघना किसी ऐसे ही अवसर को चाहते थे,जँहा वो वैष्णवी की बेज्जती कर सके। देवेश ने एक ब्रांडेड सूट और मेघना ने लेस ड्रेस पहनी थी। वे दोनों एक दूसरे के लिए परफेक्ट दिख रहे थे।जब देवेश ने वैष्णवी को देखा, जो इतने सादे कपड़े पहने हुए थी, तो उसने तुरंत भौंहें सिकोड़ीं और गुस्से से पूछा, "तुम इस तरह के कपड़े क्यों पहने हुए हो?""मैं जो पहनती हूं उसका तुमसे कोई लेना-देना नहीं है," वैष्णवी ने आलस के साथ उत्तर दिया।देवेश का स्वर कठोर था,और उसने वैष्णवी को चेतावनी देते हुए कहा......आज रात मुझे शर्मिंदा मत करना।