"वैष्णवी, क्या तुम सचमुच मुझसे तलाक लेने को तैयार हो?"आपको पता होना चाहिए कि उस समय, तुमने घुटनों के बल बैठकर ओल्ड मास्टर से अपनी शादी की भीख मांगी थी।और आज तुम्हारी हिम्मत इतनी बढ़ गयी की तुमने मुझे नाली का कीडा कहा.... "वैष्णवी, बेहतर होगा कि तुम वही करो जो तुम कह रही हो। अगर तुम मुझसे झूठ बोल रही हो, तो मैं तुम्हें जान से मार दूँगा!"उसके शब्दो से ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे वैष्णवी कितनी बड़ी पापी हो।यदि यह अतीत वाली वैष्णवी होती, तो शायद इस समय उसका दिल टूट गया होता, लेकिन वर्तमान वैष्णवी के चेहरे