कुलकर्णी मेंशन में, वैष्णवी तुम उस तरह की लड़की हो, जो अपना पति होने के बाबजूद भी भी दूसरे मर्दो को आकर्षित करती हो... तुम सिर्फ इसलिए सजती-संवरती हो क्योंकि तुम पुरुषो को रिझा सको... और आज तो तुम्हारी हिम्मत इतनी बढ़ गयी की तुमने हमारे ही घर में किसी के साथ इश्क फरमाने की कोशिश की। ये कहते हुए वैष्णवी की सास सुमित्रा कुलकर्णी ने वैष्णवी को पिटना शुरू कर दिया। सुमित्रा कुलकर्णी ने वैष्णवी को उसके बालों से पकड़कर बेडसाइड टेबल पर उसके सिर को पटक दिया। वैष्णवी के सिर से खून बहने लगता है, पर उसकी सास सुमित्रा पर कोई असर