महाशक्ति - 17

  • 2.2k
  • 1.1k

महाशक्ति – एपिसोड 17"संग बिताए कुछ अनमोल पल"अनाया और अर्जुन के दिलों में प्रेम की अनुभूति गहरी हो चुकी थी। अनाया की हालत अब पहले से काफी बेहतर थी, लेकिन अर्जुन अभी भी उसके आसपास ही बना रहता था। उसकी देखभाल में कोई कमी नहीं छोड़ता।सूर्योदय के साथ नई शुरुआतएक दिन, अनाया सुबह-सुबह उठी और खिड़की से बाहर देखा। सूरज की हल्की किरणें पहाड़ों को सुनहरी आभा से भर रही थीं। हवा में ठंडक थी, लेकिन मन में एक अजीब-सी गर्माहट थी।तभी अर्जुन हाथ में एक गरम पेय लेकर आया।"अभी भी आराम करना चाहिए, तुम पूरी तरह ठीक नहीं हुई