महाशक्ति - 5

महाशक्ति – पाँचवाँ अध्याय: शिवतत्व गुफा की खोजअर्जुन और अनाया गुरुदेव के आश्रम से लौट चुके थे, लेकिन उनके मन में सवालों की आँधी चल रही थी।"शिवतत्व गुफा आखिर कहाँ है?" अर्जुन ने गहरी सोच में कहा।अनाया ने सिर हिलाया, "अगर यह इतनी महत्वपूर्ण जगह है, तो इसके बारे में कहीं तो कोई संकेत होगा।"गाँव के बुजुर्गों से पूछने पर उन्हें पता चला कि इस गुफा का जिक्र सदियों पहले हुआ था, लेकिन अब कोई नहीं जानता कि वह कहाँ है। बस यह कहा जाता था कि यह किसी घने जंगल के अंदर छिपी हुई है।जंगल की ओर यात्राअर्जुन और