रूह से रूह तक - चैप्टर 2

  • 534
  • 153

अर्निका के सभी ने नाश्ता खत्म करने के बाद सभी हॉल में आकर बैठ गए।तभी दादाजी ने अर्चना से पूछा,"विवान का कोई कॉल आया? उसकी बिजनेस ट्रिप कब खत्म होगी?"अर्चना ने जवाब दिया,"हाँ, कल बात हुई थी। अभी उसका काम पूरा नहीं हुआ, इसलिए उसे लौटने में थोड़ा समय लगेगा।"दादाजी ने सिर हिलाते हुए कहा,"ठीक है, उम्मीद है वह जल्द आ जाएगा।"फिर उन्होंने अपनी लाडली पोती अर्निका की तरफ देखा और मुस्कुराते हुए बोले,"बेटा, मुझे पता है कि बचपन से तेरा सपना एक अच्छी डॉक्टर बनने का था, और अब तू उसे पूरा करने के लिए जा रही है। लेकिन