फिल्म रिव्यू द मेहता बॉयज फ़रवरी महीने में एक हिंदी फिल्म रिलीज हुई है ‘ द मेहता बॉयज ‘ . शायद इसके बारे में बहुत ही कम लोगों ने सुना होगा . बिना शोर शराबे के ‘ द मेहता बॉयज ‘ OTT अमेज़न प्राइम पर रिलीज हुई है . फिल्म हल्के फुल्के मनोरंजन के लिए नहीं बनायी गयी है पर यह दिल की गहराई तक पहुँचने वाली एक बेहतरीन फिल्म है