यश की बाते सुनने के बाद यूवी के पैरों तले जमीन खिसक जाती है और वो यश की देखने लगता है।तब यश बोलता है, "यूवी मैं कुछ पूछ रहा हूं ?????तब यूवी बोलता है, "भाई आप ये कैसी बाते कर रहे है "।तब यश बोलता है, "देखो यूवी अब बाते मत छुपाओ, क्योंकि मुझे सब कुछ पता चल गया है कि तुम गीतिका से प्यार करते हो, और मैं ये जानना चाहता हूं कि तुम उससे सच में प्यार करते हो या फिर.......तभी उसकी बातों को बीच में काटते हुए यूवी बोलता है, "भाई मैं गीतिका को कोई धोखा नहीं