टूटे हुए दिलों का अश्पताल - 16

  • 879
  • 201

एपिसोड 16 – एक अनसुनी दास्तानरात के अंधेरे में अस्पताल की गलियों में सन्नाटा पसरा हुआ था। नाइट शिफ्ट के डॉक्टर और नर्सें अपने-अपने काम में लगी थीं, लेकिन कुछ चेहरों पर चिंता की लकीरें साफ झलक रही थीं।आदित्य अपने केबिन में बैठा कुछ फाइल्स देख रहा था कि तभी दरवाजे पर दस्तक हुई। उसने सिर उठाकर देखा—वहां नर्स राधिका खड़ी थी।"सर, एक नया केस आया है। मरीज की हालत बहुत नाजुक है।""क्या हुआ है उसे?" आदित्य ने चिंतित स्वर में पूछा।"सर, एक लड़की है, जिसकी उम्र करीब 22 साल है। उसे बुरी तरह जला दिया गया है। किसी ने