एपिसोड 15: अनजान साए और धुंधली यादेंरात गहरी हो चुकी थी। अस्पताल की गलियों में अजीब-सी खामोशी थी। कभी-कभी किसी मशीन की बीप-बीप की आवाज़ उस खामोशी को तोड़ देती थी। ऑपरेशन थिएटर की लाल बत्ती अब भी जल रही थी। मगर दूसरी तरफ, वार्ड नंबर 14 में एक रहस्यमयी लड़की अब भी बेहोश पड़ी थी, जिसकी कलाई पर "A" लिखा हुआ था।भावेश की बेचैनी और उसके इरादेभावेश अपनी जेब में हाथ डाले उस लड़की को देख रहा था। उसके होंठों पर हल्की मुस्कान थी, लेकिन उसकी आँखों में अजीब-सी चमक थी, जैसे वह किसी बड़े राज़ को अपने भीतर