एपिसोड 13: साजिश के पीछे का चेहराअस्पताल की गलियों में हलचल थी। मरीजों के रिश्तेदार फुसफुसा रहे थे, स्टाफ के बीच भी तनाव था, और सबसे ज्यादा बेचैनी आदित्य के चेहरे पर दिख रही थी। अर्जुन के केस ने उसके मन में कई सवाल खड़े कर दिए थे। क्या यह सच में एक एक्सीडेंट था, या कोई सोची-समझी साजिश? और अगर यह साजिश थी, तो इसके पीछे कौन था?भावेश की नई चालभावेश अस्पताल के कॉरिडोर में टहलते हुए हल्की मुस्कान के साथ सबकुछ देख रहा था। वह जानता था कि उसकी चाल धीरे-धीरे असर कर रही थी। उसने आदित्य को