नफ़रत-ए-इश्क - 40

  • 579
  • 261

विराट की गाड़ी अग्निहोत्री हाउस के सामने आकर रूकती है इससे पहले के ड्राइवर जाकर गाड़ी का डोर खेले विराट गाड़ी से निकलकर सीधे घर के अंदर चला गया उसके हाथ में वो फाइल अभी भी थी ।पीहू hall में काउच पर बैठकर अपने स्कूल की प्रोजेक्ट बना रही थी और अनुपमा जी वही उसके पास बैठकर उसकी हेल्प कर रहे थे।विराट घर के अंदर आया तो सबसे पहले उसकी नजर अपनी टैब में गौर से देखते हुए पीहू पर पड़ती है तो अपने आप ही उसके चेहरे पर एक सुकून भरी मुस्कान आ जाती है । वो पीहू के