अपने पापा की बात सुन कर यूवी के पैरों तले जमीन खिसक जाती है उसे समझ में नहीं आ रहा होता है कि ये सब क्या हो रहा है।तभी यश हंसने लगता है। सब उसकी तरफ देखने लगते हैं तब यश के पापा बोलते हैं, "क्या हुआ तुम हस क्यों रहे हो, और कौन है इसकी महबूबा ????तब यश बोलता है, "ये तो है इसके साइड में खड़ी इसकी महबूबा बंटी"।तब यश के पापा बोलते हैं, "ये क्या बदतमीजी है और तुम क्या बोल रहे हो "।तब यश बोलता है, "यही तो इसकी महबूबा है जो हर वक्त इसके साथ