टूटे हुए दिलो का अश्पताल - 11

  • 642
  • 234

एपिसोड 11 – टूटे हुए दिलों का अस्पतालनई सुबह, नई तकलीफेंसुबह की हल्की धूप अस्पताल के गलियारों में फैल रही थी, लेकिन आदित्य के दिल और दिमाग में बीती रात की बातें गूंज रही थीं। भावेश की एंट्री ने उसके पुराने घाव फिर से हरे कर दिए थे। वो उसे भूलना चाहता था, लेकिन भावेश की बातों ने उसे उसकी पुरानी जिंदगी में खींच लिया था।डॉ. संजना अपने केबिन में बैठी मरीजों की रिपोर्ट चेक कर रही थी, तभी नर्स सुष्मिता घबराई हुई अंदर आई।"मैम, इमरजेंसी में एक सीरियस केस आया है। बहुत बुरा एक्सीडेंट हुआ है, मरीज की हालत