टूटे हुए दिलो का अश्पताल - 10

  • 774
  • 261

टूटे हुए दिलों का अस्पताल – एपिसोड 10साजिश की परतें खुलने लगींअस्पताल का माहौल हमेशा की तरह व्यस्त था, लेकिन आईसीयू के बाहर एक अजीब सा सन्नाटा पसरा था। आदित्य अपने केबिन में बैठकर ऋषभ की मेडिकल रिपोर्ट पढ़ रहे थे। ऑपरेशन सफल हुआ था, लेकिन ऋषभ अभी तक बेहोश था। उसकी हालत स्थिर थी, मगर खतरा टला नहीं था।भावेश की अचानक वापसी और ऋषभ का एक्सीडेंट—इन दोनों घटनाओं के बीच कोई कनेक्शन है या नहीं, यह सोच-सोचकर आदित्य का दिमाग उलझ चुका था।तभी नर्स रीना अंदर आई।"सर, ऋषभ को थोड़ी देर पहले हल्की हरकत हुई थी। लगता है, वो