एपिसोड 3 – टूटे हुए दिलों का अस्पतालरात के सन्नाटे में अस्पताल का माहौल और भी भारी लग रहा था। डॉक्टर अरमान अपने केबिन में बैठे केस फाइलें पलट रहे थे। अचानक दरवाजा खुला, और नर्स सिया भागते हुए अंदर आई।"सर, जल्दी चलिए! पेशेंट का हाल बिगड़ रहा है!"अरमान ने बिना देर किए स्टेथोस्कोप उठाया और तेज कदमों से आईसीयू की ओर बढ़े। वहाँ बिस्तर पर एक 26 साल का युवक पड़ा था—गहरी चोटें, खून से सना शरीर, और आंखों में दर्द की एक अजीब सी झलक।"इनका एक्सीडेंट कैसे हुआ?" अरमान ने नर्स से पूछा।"सर, किसी ने इन्हें सड़क किनारे