भूतिया हवेली का श्राप ️गाँव से कुछ दूर घने जंगलों के बीच एक पुरानी हवेली थी, जिसे लोग 'शापित महल' कहते थे। वहाँ जाने वाला कोई भी इंसान कभी लौटकर नहीं आया। लोग कहते थे, "जो वहाँ जाता है, वह मरता नहीं... बल्कि हवेली का हिस्सा बन जाता है!" खतरनाक शर्तचार दोस्त—राहुल, नेहा, अजय और सौरभ—ने इस कहानी को मज़ाक समझा। अजय ने हंसते हुए कहा, "असली डर क्या होता है, चलो आज पता लगाते हैं!"उन्होंने शर्त लगाई—जो सबसे ज्यादा देर तक अंदर रहेगा, वही असली बहादुर कहलाएगा। और फिर, वे हवेली में घुस गए... हवेली के अंदर...दरवाज़ा खोलते ही