The Hustel 2.0 - Show Of The Review - E 02 S 13

  • 1.5k
  • 690

एमटीवी हसल 2.0 - एपिसोड 13: LXSH का लाजवाब फ्लो---1. एपिसोड वाइज एनालिसिसLXSH की स्टेज एंट्री:LXSH का नाम सुनते ही ऑडियंस में एक अलग ही एक्साइटमेंट थी। उन्होंने पहले भी कई शानदार परफॉर्मेंस दी थीं, और इस बार भी सभी को उम्मीद थी कि वे कुछ धमाकेदार लेकर आएंगे।जैसे ही बीट प्ले हुई, LXSH ने एक गहरी सांस ली और माइक को पकड़ते ही पूरी एनर्जी के साथ बोले—"ये गेम मेरा है, अब इसे मैं अपने हिसाब से खेलूंगा!"स्टेज पर उनकी बॉडी लैंग्वेज, फेस एक्सप्रेशन्स और कॉन्फिडेंस बता रहे थे कि आज कुछ बड़ा होने वाला है।---2. परफॉर्मेंस रिव्यू –