एमटीवी हसल 2.0 - एपिसोड 12: GRAVITY का हसल गेम---1. एपिसोड वाइज एनालिसिसस्टेज सेटअप और एंट्री:Gravity जब स्टेज पर आए, तो उनकी बॉडी लैंग्वेज और चेहरे के एक्सप्रेशन्स में ही गजब का आत्मविश्वास था। शो के पिछले कुछ एपिसोड्स में उन्होंने खुद को एक दमदार कंटेंडर साबित किया था, और इस एपिसोड में उन्होंने अपने गेम को और ऊंचा उठाया।स्टेज पर बैकग्राउंड में एक इंटेंस रेड-गोल्डन थीम थी, जिससे माहौल बहुत ही पॉवरफुल लग रहा था। लाइट्स के साथ-साथ दर्शकों का क्रेज भी देखने लायक था।जैसे ही बीट ड्रॉप हुई, Gravity ने जोश से कहा—"ये सिर्फ गाना नहीं, मेरी जंग