अनोखा विवाह - 24

पिछले पार्ट में आपने पढ़ा कि कैसे अनिकेत , सुहानी से पूरी शादी के दिन की पूरी सच्चाई जान लेता है फिर सुहानी को उसके मायके जाने के लिए मानसी को बुलाकर तैयार करवाता है....... अब आगे सुहानी और अनिकेत दोनो सुहानी के मायके जाने के लिए सीढियों से नीचे उतरते हैं,, फिर वो दोनों सावित्री जी के कमरे में जाकर उनसे आशीर्वाद लेकर सुहानी के घर के लिए निकल जाते हैं रास्ते में अनिकेत का मूड कुछ अच्छा नहीं होता तो पर फिर भी उसे याद आता है कि दादू का कॉल आया था इसलिए वो दादू को कॉल करके