### एपिसोड 48: नई सुबह की ओरसमीरा ने अपने अतीत के बंधनों से खुद को पूरी तरह आज़ाद कर लिया था। सलोनी और राहुल की साजिशों से पार पाने के बाद, अब वह अपनी ज़िंदगी को एक नई दिशा देने के लिए पूरी तरह तैयार थी। उसकी आँखों में अब कोई डर या झिझक नहीं थी। अब वह एक ऐसी महिला थी जो अपने फैसले खुद लेना चाहती थी और अपनी शर्तों पर जीना चाहती थी।#### बीते कल की परछाइयाँहालांकि, जब भी वह अपने अतीत के बारे में सोचती, एक हल्की सी टीस अब भी महसूस होती थी। राहुल के