बेवफा - 44

  • 354
  • 96

### एपिसोड 44: नई सुबह की ओरसमीरा की ज़िन्दगी में सबकुछ बदल चुका था। कोर्ट ने राहुल और सलोनी को उनकी सजा सुना दी थी और अब समीरा को अपनी नई जिंदगी शुरू करनी थी। मगर क्या यह इतना आसान होगा? अतीत के जख्म इतनी जल्दी नहीं भरते। उसे अब भी डर था कि कहीं अतीत की परछाइयाँ उसे फिर से न घेर लें।#### खुद को तलाशने की कोशिशसमीरा ने फैसला किया कि वह किसी नए शहर में जाकर अपनी ज़िन्दगी फिर से शुरू करेगी। उसने मुंबई जाने का निश्चय किया, जहाँ उसकी पुरानी पहचान से दूर, एक नई शुरुआत