### एपिसोड 43: नई रोशनी की ओररात का अंधेरा घना हो चला था, लेकिन समीरा के दिल में अब कोई डर नहीं था। कोर्ट के फैसले के बाद उसे ऐसा लग रहा था जैसे किसी ने उसकी रूह से एक बड़ा बोझ हटा दिया हो। वह अपनी नई जिंदगी की ओर कदम बढ़ाने के लिए पूरी तरह तैयार थी।### अतीत की परछाइयाँहालाँकि, बीते दिनों की यादें उसके मन में बार-बार लौट आती थीं। राहुल और सलोनी ने जो किया, वह सिर्फ एक धोखा नहीं था, बल्कि उसके आत्मसम्मान और मानसिक शांति पर हमला था। लेकिन अब जब वे अपने अंजाम