इश्क दा मारा - 67

  • 2k
  • 1.1k

मीरा कॉलेज के बाहर खड़ी रहती है तभी यूवी गीतिका को ले कर आ जाता है। तभी मीरा गीतिका पर चिल्लाने लगती है, "तुम्हारा दिमाग खराब हो गया है गीतिका, कब से मैं तुम्हारा वेट कर रही हूं, तुम जानती नहीं हो कि घर में सब कैसे है, अगर ऐसी ही हरकते रही तो कल से घर से निकलना भी बंद हो जाएगा"।तभी यूवी गीतिका के आगे आ कर खड़ा हो जाता है और बोलता है, "जो बोलना है मुझे बोलो, मेरी गीती से कुछ बोलने की जरूरत नहीं है, और मेरा मन नहीं कर रहा था, इससे दूर होने