### एपिसोड 42: सच का सामनाराहुल के चेहरे पर बेचैनी साफ झलक रही थी। उसे अब तक यह यकीन नहीं हो रहा था कि समीरा और आर्यन ने मिलकर उसकी असलियत सबके सामने ला दी थी। लेकिन अब भी उसकी आँखों में एक अजीब सा आत्मविश्वास था, जैसे उसे यकीन हो कि वह किसी भी हाल में खुद को बचा लेगा। उसके चेहरे पर हल्की मुस्कान थी, लेकिन उसके अंदर एक तूफान मचा हुआ था। वह जानता था कि समीरा ने उसके खिलाफ जो सबूत जुटाए हैं, उनसे बचना मुश्किल होगा।### समीरा का हौसलासमीरा ने खुद को संभाला और कोर्ट