बेवफा - 41

  • 648
  • 207

**एपिसोड 41: धोखे की नई चाल**रात का अंधेरा गहरा रहा था, लेकिन समीरा की जिंदगी में अंधेरा पहले से ही था। सलोनी और राहुल की साजिशों ने उसे बुरी तरह तोड़ दिया था, लेकिन अब वह और कमजोर नहीं पड़ सकती थी।### **नए खतरे की आहट**समीरा ने हाल ही में सुना था कि सलोनी कुछ नया प्लान बना रही है। वह चाहती थी कि इस बार कोई भी गलती न हो। विजय ने उसे पहले ही आगाह किया था कि अब भी बहुत कुछ हो सकता है।“समीरा, तुम्हें सतर्क रहना होगा। सलोनी इतनी आसानी से हार नहीं मानेगी।” विजय की