**एपिसोड 39: नया मोड़**रात की खामोशी में समीरा अपनी सोच में डूबी हुई थी। सलोनी की सच्चाई सामने आ चुकी थी, लेकिन उसकी धमकियाँ अब भी उसके दिमाग में गूंज रही थीं। उसने अपने आप को संभालते हुए निश्चय किया कि अब वह किसी भी हाल में कमजोर नहीं पड़ेगी।**नए कदम की शुरुआत**अगली सुबह, समीरा ने तय कर लिया कि अब वह अपनी जिंदगी को एक नए मोड़ पर लेकर जाएगी। उसने योगेश से संपर्क किया और अपनी नौकरी पर वापस लौटने की इच्छा जताई। योगेश ने भी उसे खुशी-खुशी ऑफिस आने के लिए कहा।दूसरी ओर, सलोनी अब भी समीरा