**एपिसोड 38: दर्द की आंधी**राहुल और सलोनी के खेल ने समीरा की जिंदगी में अराजकता फैला दी थी। एक तरफ विजय और बंटी उसे हर तरह से समझाने की कोशिश कर रहे थे कि वो अब भी इस जहरीले रिश्ते से बाहर निकल सकती है, तो दूसरी तरफ योगेश ने भी उसे अपना पूरा समर्थन दिया। लेकिन समीरा के मन में असमंजस था। उसे लग रहा था कि शायद अब चीजें और भी खराब हो सकती हैं।### **राहुल का नया षड्यंत्र**राहुल को यह कतई बर्दाश्त नहीं था कि समीरा उसके खिलाफ इतनी हिम्मत जुटा चुकी है। वह अब भी उसे