बेवफा - 35

  • 402
  • 87

एपिसोड 35: विजय की धमकी और समीरा का डरअतीत की परछाइयाँसमीरा को लगा था कि उसकी जिंदगी अब नए सिरे से शुरू हो गई है, लेकिन विजय की धमकी भरी कॉल ने उसके भीतर के डर को फिर से जगा दिया।रातभर वह सो नहीं पाई। उसकी आँखों के सामने पुरानी यादें घूमने लगीं—कैसे विजय ने उसकी जिंदगी को नर्क बना दिया था, कैसे सलोनी और राहुल ने उसके खिलाफ साजिश रची थी।"नहीं, मैं फिर से कमजोर नहीं पड़ सकती," उसने खुद से कहा।सुबह उठते ही उसने आर्यन को फोन किया।"आर्यन, मैं बहुत डरी हुई हूँ," उसने कांपती आवाज़ में कहा।"मैंने