एपिसोड 31: साज़िशों का नया जालसमीरा ने अब तक जितना कुछ सहा था, वह सोच भी नहीं सकती थी कि उसकी जिंदगी में और मुश्किलें आने वाली थीं। सलोनी और राहुल की साजिशें खत्म नहीं हुई थीं। वे दोनों जेल में जरूर थे, लेकिन उनकी पहुंच बाहर तक बनी हुई थी। इस बार उनका मकसद सिर्फ समीरा को तकलीफ देना नहीं था, बल्कि उसकी पूरी जिंदगी बर्बाद करना था।समीरा की नई शुरुआतसमीरा अब अपने जीवन को एक नई दिशा देने की कोशिश कर रही थी। उसने एक नई नौकरी ज्वाइन की थी, जहाँ उसे अपने हुनर को साबित करने का