बेवफा - 25

  • 2k
  • 864

एपिसोड 25: ख़ामोश धमकीसमीरा अब समझ चुकी थी कि उसकी मुश्किलें खत्म नहीं हुई हैं। विजय की धमकी और राहुल का साया अभी भी उसकी ज़िन्दगी में मंडरा रहा था। आर्यन ने उसे समझाया कि वह किसी भी हाल में उसका साथ नहीं छोड़ेगा, लेकिन समीरा के मन में डर अभी भी बसा हुआ था।समीरा की बेचैनीरात के अंधेरे में भी समीरा को विजय की आवाज़ कानों में गूंजती महसूस हो रही थी। वह करवट बदलकर सोने की कोशिश कर रही थी, लेकिन मन में एक अजीब-सा डर था।सुबह होते ही उसने आर्यन को कॉल किया।"आर्यन, मुझे ऐसा लग रहा