एपिसोड 24: नया मोड़समीरा को अब लगने लगा था कि उसकी ज़िन्दगी धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही है, लेकिन उसे अंदाजा नहीं था कि यह सुकून ज्यादा देर तक टिकने वाला नहीं था।आर्यन की चिंताआर्यन पिछले कुछ दिनों से समीरा के बदले हुए व्यवहार को नोटिस कर रहा था। वह जानता था कि सलोनी और राहुल अब समीरा की ज़िन्दगी से बाहर जा चुके हैं, लेकिन फिर भी कुछ था जो उसे परेशान कर रहा था।"समीरा, क्या सब ठीक है?" उसने एक दिन उसके सामने बैठते हुए पूछा।समीरा ने हल्की मुस्कान के साथ सिर हिलाया, "हाँ, सब ठीक है आर्यन।