बेवफा - 22

  • 2.2k
  • 980

**एपिसोड 22: आखिरी दांव**### समीरा की जीत या एक नया खेल?राहुल और सलोनी की साजिश उजागर हो चुकी थी। पार्टी में मौजूद सभी लोग उनके झूठ और धोखे को अपनी आँखों से देख चुके थे। विजय और बंटी भी यह देखकर संतुष्ट थे कि आखिरकार सच सामने आ चुका था। लेकिन समीरा जानती थी कि खेल अभी खत्म नहीं हुआ है।जैसे ही राहुल और सलोनी के खिलाफ आवाजें उठने लगीं, सलोनी अचानक बेहोश होकर गिर गई। पूरा माहौल अचानक बदल गया।### सलोनी की चालराहुल घबराए हुए अंदाज में चिल्लाया, "कोई डॉक्टर बुलाओ! सलोनी को कुछ हो गया है!"कुछ लोग दौड़कर