मिसेज - फिल्म नहीं एक विद्रोह है रूढ़ियों के खिलाफ - फिल्म समीक्षा

_____________________________ यह काफी अंडर रेटेड फिल्म रही, अभी जनवरी 25 में जी फाइव पर रिलीज हुई है। ट्रेलर सामान्य सा तो कुछ देखने का मन नहीं हुआ। फिर एक हफ्ते बाद किसी ने कहा कि फिल्म देखो अच्छी है। देखी दो चार मिनट तो सामान्य सी घर घर की कहानी। वही घर परिवार के काम करती स्त्रियां। तो नहीं देखी, फिर कुछ दिनों बाद कहां किसी ने की पूरी देखी? तो फिर लगा कि क्या खास बात है इस बिना किसी स्टार वाली फिल्म में? तय किया कि पंद्रह मिनट देखता हूं नहीं जमी तो नहीं। पंद्रह मिनट, तीस मिनिट