एक वादा करोगी ?क्या ?हम इसी तरह रहेंगे न हमेशा ?हां बिल्कुल तुम्हे छोड़ कर जाना मेरे लिए इतना आसान नहीं है ।मेरे लिए भी ।और अगर बिछड़े तो ?तो भूल जाना।कैसे ? मैं ढूंढ लूंगा तुम्हे।मिल जाएगी तुम्हें मुझसे भी सुंदर लड़की , दुनिया भरी पड़ी है बला की खूबसूरत राजकुमारियों से । कैसे बाते कर रही हो ? मेरे लिए तुमसे ज्यादा सुंदर इस दुनिया में कुछ भी नहीं ।वक्त सब कुछ बदल देता है , सोच और पसंद दोनों।तुम देख लेना , एक दिन मैं आऊंगा और ले जाऊंगा तुम्हें तुम्हारे घर से ।इंतजार रहेगा उस दिन का