ब्रिज काका के साथ बातें करने के बाद मोक्ष तेजी से ऑफिस से बाहर निकल जाता है । वहीं दूसरी तरफ से सेरा से सारी इनफार्मेशन पाने के बाद सम्राट मोक्ष के केबिन में आ ही रहा था कि मोक्ष को ऑफिस से बाहर निकलता देख उसके पीछे-पीछे ही भाग ने लगा ।कार के पास जाकर ड्राइविंग सीट का डोर खोल ही रहा था कि सम्राट उसे रोकते हुए......."तू बैठ मैं गाड़ी चलाता हूं ।"मोक्ष कुछ नहीं बोला और चुपचाप दूसरी तरफ का डोर खोलकर पैसेंजर सीट पर बैठ गया ।सम्राट गाड़ी चलाते हुए एक नजर श्लोक को देखता है