समीरा, राहुल, विजय, सलोनी, सौम्या और योगेश की कहानी – एपिसोड 1शहर की हलचल भरी जिंदगी में, जहाँ हर कोई अपनी दौड़ में व्यस्त था, वहीं समीरा, राहुल, विजय, सलोनी, सौम्या और योगेश की दोस्ती किसी ताजे हवा के झोंके जैसी थी। वे कॉलेज के दिनों से ही साथ थे और आज भी एक-दूसरे के लिए वैसे ही खड़े थे जैसे पहले दिन थे।शुरुआत का मोड़एक शाम, जब सब कैफ़े में मिले, तब बातचीत में अचानक पुरानी यादें ताजा हो गईं। हँसी-मजाक के बीच राहुल ने एक चौंकाने वाली बात कही, “क्या तुम लोगों ने कभी सोचा है कि हमारी