खोए हुए हम - 8

  • 1.5k
  • 507

खोए हुए हम – किसी तीसरे की आने की बारी एपिसोड 8निशा और अयान के बीच सब कुछ धीरे-धीरे ठीक हो रहा था। पुरानी गलतफहमियाँ कम हो रही थीं, और दोनों एक-दूसरे को फिर से समझने लगे थे। लेकिन इस कहानी में अब एक नया मोड़ आने वाला था—ऋत्विक की एंट्री।ऋत्विक, एक आकर्षक और चतुर व्यक्ति, जो पहली नजर में बहुत ही सुलझा हुआ और समझदार लगता था। उसकी बातें किसी को भी प्रभावित कर सकती थीं, और यही उसकी सबसे बड़ी ताकत थी। लेकिन उसके दिल में जो खेल चल रहा था, वो सिर्फ वही जानता था।ऋत्विक की मुलाकात