घर वालो का इंट्रोसुबह की पहली किरण जब मेहुल के कमरे की खिड़की से अंदर आई, तो उसने करवट बदली और अलार्म बंद कर दिया। घर में हलचल शुरू हो चुकी थी। किचन से उसकी मम्मा के बर्तन रखने की आवाज़ आ रही थी और पापा अखबार पढ़ रहे थे।"मेहुल, बेटा! उठ गया?" मम्मा ने आवाज़ दी।"हाँ मम्मा, बस अभी उठा।" वह बिस्तर से उठा और खिड़की से बाहर देखा। शहर की सुबह एक अलग एहसास लिए होती है, और आज का दिन तो वैसे भी खास था। उसे रेनी से Silent Shore पर मिलना था।वह फ्रेश होकर डाइनिंग टेबल