गीतिका यूवी को हर तरफ देखती है मगर वो उसे कही पर भी नहीं मिलता है, तभी घबरा कर गीतिका रोने लगती है। तभी पीछे से कोई आता है और बोलता है, "क्या हुआ तुम यहां पर क्यों खड़ी हो ????तब गीतिका पीछे मूड कर देखती है कि वो कोई और नहीं बल्कि यूवी होता है। तभी गीतिका जल्दी से यूवी के गले लग जाती है और रोने लगती है।तब यूवी बोलता है, "क्या हुआ रो क्यों रही हों ???तब गीतिका बोलती है, "आप गुस्से में मुझे छोड़ कर कहा चले गए थे "।तब यूवी बोलता है, "मैं तुम्हें अकेला