डीपोर्ट बंदा यानि विदेश जाने का विशेषज्ञ

(213)
  • 3.5k
  • 1.4k

___________________ बहुत से लोग डीपोर्ट होने को गौरव का भाव समझते हैं आजकल। क्योंकि भाई वहां हो आने की कन्फर्म सूचना जो है यह। पंजाब की ढाणी का सरदार सुंदर सिंह का निखट्टू लड़का जुग्गी, लुधियाने का अपना शेनकी, जस्सी, गुरमीत और भी सभी ऐसे ही लपाड़िए अब अमेरिका रिटर्न माने जाएंगे। भाव बढ़ जाने हैं इनके और इनके परिवार के समाज में। अभी से लोग आने लगे हैं पूछने के लिए कि कौनसा रूट सही रहता है जी जाने का? नेपाल वाला या दुबई वाला या जी फिर पानी के जहाज में बोरी में भरके पहुंच जाएं? ट्रंप अमेरिका