___________________________ प्रेम दिवस की बयार बसंत की आहट से प्रारंभ हो जाती है। मन में उमंगे होती है तो कुछ के मन में आशंका भी होती है। आशंका इस बात की जिसे चाहते हैं वह भी जानता है या नहीं ? फिर यह भी की कौनसे और किस किस संकेत से समझें कि प्यार है? लाल, पीला और नीला गुलाब तक के अलग अलग अर्थ होते हैं। ऊपर से सिर्फ संकेतों से ही बात होती है। यह स्मार्ट फोन के जमाने में संकेतों की व्हाट्सएप स्कूल तो होनी चाहिए। मित्रों, बसंत के आते ही अलग अलग तैयारी प्रारंभ