कहते है जोड़ियां ऊपर वाला बनाता है जिसकी किस्मत में जो लिखा होता है उसे वही मिलता है , लेकिन इस दिल का क्या जो किसी को चाहता है और उसके लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हो जाता है । ये जानते हुए भी वो हमारा कभी नहीं हो सकता कभी भी नहीं फिर भी कोई अदृश्य शक्ति होती है जो उस इंसान के लिए वो सब करवाती है जो शायद हम करना नहीं चाहते । ये कहानी भी कुछ ऐसी ही है तो चलिए शुरू करते है ........ सुबह के 4 बज रहे है बाहर पंछी चहचहा रहे