हमराज - 6

  • 447
  • 144

फिर उसने ठान लीया की अब वह सीधा ज़ेबा के घर में जाकर बात करेगा इसलीये वह ज़ेबा के घर की ओर गया और उसके दरवाजे के सामने खड़ा हो गया. वह दरवाजे में दस्तके करनवाला था की उसने देखा दरवाजा बाहर से बंद है और उस पर बड़ा सा ताला लगा हुआ है. दरवाजे पर ताला देखकर बादल और भी ज्यादा परेशान हो गया. उस बौखलाहट में उसने पडोस के घरों में भी जाकर इस बारे में पूछताछ की लेकिन किसी को भी इस बात का पता नहीं था. बशर्ते उन्हें भी तभी ही पता चला था की वहाँ