लॉकडाउन में मोहब्बत - अंतिम भागराधिका और प्रिंस की शादी को कुछ दिन ही हुए थे, लेकिन उनके बीच का प्यार दिन-ब-दिन और गहरा होता जा रहा था। उनकी दुनिया अब सिर्फ एक-दूसरे के इर्द-गिर्द ही घूम रही थी। लेकिन, प्यार के साथ-साथ उनकी नोकझोंक भी वैसी ही थी, जैसी पहली मुलाकात के समय थी।शादी के बाद यह उनकी पहली सुबह थी, जब सूरज की किरणें कमरे में हल्की-हल्की दस्तक दे रही थीं। राधिका अलार्म बजने से पहले ही उठ चुकी थी, लेकिन प्रिंस अभी भी गहरी नींद में था। वह उसे सोता हुआ देखने लगी।"ये आदमी जब सोता है,