लॉकडाउन की लव स्टोरी - पार्ट 5

  • 504
  • 144

लॉकडाउन में मोहब्बत - भाग 5: शादी की ओरवह रात, जिसमें प्रिंस और राधिका के बीच कई राज़ थे, अब एक नए मोड़ पर आ चुकी थी। जब दोनों के दिल एक-दूसरे के करीब आए, तो यह एहसास हुआ कि उनकी मोहब्बत अब सिर्फ एक वक़्त की बात नहीं, बल्कि एक जिंदगी का हिस्सा बन चुकी थी।राधिका के चेहरे पर अब वो संकोच नहीं था, जो पहले था। वह अब खुद को पूरी तरह प्रिंस के साथ महसूस करने लगी थी। दोनों के बीच का प्यार अब शारीरिक नहीं, बल्कि एक गहरे मानसिक और भावनात्मक रिश्ते में बदल चुका था।