लॉकडाउन में मोहब्बत - भाग 4: राज़ का पर्दाफाशकहानी का अगला मोड़ राधिका के लिए एक गहरी उलझन में बदल चुका था। वह खुद को ही नहीं समझ पा रही थी, एक ओर जहाँ वह प्रिंस के साथ हर पल को जी रही थी, वहीं दूसरी ओर उस कॉल ने उसे हैरान कर दिया था। कॉल करने वाले की बातें उसके मन में कई सवाल छोड़ गई थीं। क्या प्रिंस के पास कोई गहरा राज़ था? क्या वह सच में उसी जैसा दिखता था, जैसा उसने बताया था?राधिका के मन में शंका और उलझन की भावना धीरे-धीरे बढ़ने लगी। उस