लॉकडाउन में मोहब्बत - भाग 2: दिलों का मिलनलॉकडाउन के बीच जब दुनिया ठहरी हुई थी, तब राधिका और प्रिंस के बीच एक नया रिश्ता बन रहा था। उनका मिलना, उनकी नोकझोंक, और फिर एक-दूसरे की नजरों में खो जाने का सिलसिला, धीरे-धीरे एक अनकहे प्यार में बदलने लगा था।राधिका और प्रिंस दोनों ही एक-दूसरे से अंजान थे, लेकिन लॉकडाउन ने उनके बीच एक अजीब सी कनेक्शन बना दी थी। पहले तो एक दूसरे के साथ सामान्य बातचीत होती थी, फिर चाय-पानी के बहाने उनका समय एक-दूसरे के साथ बीतने लगा। एक दिन, जब राधिका फिर से प्रिंस के घर