नफ़रत-ए-इश्क - 37

  • 1.5k
  • 712

विराट श्लोक को अपने केबिन से जाने के लिए इशारा करता है तो श्लोक एक तिरछी नजर जानवी पर डालकर वहां से चला गया।"वो बनने की कोशिश मत कर जो तू नहीं है और कोशिश भी करेगी तो बन नहीं पाएगी, इसलिए वही रहे जो तू है ।"कहकर  विराट जानवी को छोड़ देता है और नीचे फर्श पर फाइल्स को उठाते हुए बिना किसी भाव के बोला.... "4 दिन बाद शादी है मेरी और तपस्या रायचंद की । इस दिन के लिए 12 साल से इंतजार किया है मैं अगर तेरी वजह से कुछ भी ऐसा हुआ जो"ये शादी बस